विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

समस्तीपुर : इंजीनियर पहुंचे रेलवे लाइन का सर्वे करने, ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर धुन दिया

बदमाशों ने अफवाह फैला दी कि वे दोनों बच्चा चोर हैं, गांव के लोगों ने बिना कोई पूछताछ किए जमकर पिटाई की

समस्तीपुर : इंजीनियर पहुंचे रेलवे लाइन का सर्वे करने, ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर धुन दिया
Mob Lynching : समस्तीपुर में इंजीनियर लोगों के आगे हाथ जोड़ रहे थे और भीड़ उन्हें पीट रही थी.
  • इंजीनियरों के शिकायत देने पर पुलिस दर्ज करेगी मामला
  • बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव में हुई घटना
  • उत्तराखंड के रहने वाले हैं दोनों इंजीनियर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
समस्तीपुर:

मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाएं इस कदर बेकाबू होती जा रही हैं कि कहीं भी कोई इसका शिकार बन रहा है. समस्तीपुर में बच्चा चोर समझकर रेलवे के दो इंजीनियरों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. वे रेलवे लाइन के लिए सर्वे करने आए थे. बदमाशों ने अफवाह फैला दी कि वे दोनों बच्चा चोर हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने बिना कोई पूछताछ किए उन दोनों को जमकर पीटा. उन्हें जब पुलिस को सौंपा गया तब जाकर असलियत सामने आई. फिलहाल पुलिस उन दोनों से लिखित शिकायत मांग रही है ताकि मामला दर्ज किया जा सके.   

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव में उत्तराखंड के रहने वाले दो इंजीनियर अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कार्य मे लगे थे. दोपहर में टीम के अन्य सदस्य खाना खाने चले गए तो दोनों इंजीनियर वहां रखे उपकरणों की सुरक्षा के लिए रुक गए. इसी बीच गांव के कुछ बदमाश टाइप लड़कों ने दोनों को देखा तो गांव वालों के बीच यह अफवाह फैला दी कि बच्चा चोर बैठे हुए हैं, जल्दी पकड़ो.

पिछले 15 दिनों में बिहार में मॉब लिंचिंग की 12 घटनाएं सामने आईं, अब पुलिस ने उठाया यह कदम

बिना कोई तहकीकात किए गांव वाले उधर दौड़ पड़े और बिना कुछ पूछे दोनों इंजीनियर की जमकर धुनाई कर दी. बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. बिना वजह के मार खाते हुए भी दोनों इंजीनियरों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया.

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में अलवर कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी

जब पुलिस ने उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वे इंजीनियर हैं और रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे करने आए हैं. पुलिस ने उनके पहचान पत्र देखे. रेलवे अधिकारियों से छानबीन की गई तो बात सही निकली.

देवेंद्र फडणवीस ने लिंचिंग को बताया अमानवीय, कहा- मैं वैज्ञानिक समझ रखने वाला हिन्दुत्ववादी हूं

बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों इंजीनियर हैं. रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. अफवाह उड़ाकर दोनों के साथ धक्का-मुक्की की गई और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया था. दोनों इंजीनियरों द्वारा लिखित आवेदन दिया जा रहा है.आवेदन मिलते ही घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

VIDEO : दरभंगा में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com