विज्ञापन

बिहार : तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया

पूर्वी चंपारण में पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी.

बिहार : तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया
990 मामलों में जांच अधर में लटकी
मोतिहारी:

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है. इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है. पूर्वी चंपारण में पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी. जिससे 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई.

पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने को कहा

अब उनके वेतन रोक दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है. जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि 990 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन 104 जांच अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया और उन्होंने अपने रिलीवर को फाइलें नहीं सौंपी. इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर उनके स्थानांतरण के बाद भी केस फाइल अपने रिलीवर को नहीं सौंपने के लिए केस दर्ज किए गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com