बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि प्रशासन कोरोना वॉरियर्स की तरह ही राज्य में काम कर रहे पत्रकारों को भी सुरक्षा और सुविधा मुहैया कराए. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया,'माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है सक्रिय सकारात्मकता के साथ प्रदेशवासियों को पल-पल कोरोना पर जागरूकता और जानकारी से अवगत करा रहे सभी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार बंधुओं की कोरोना जांच करवा कर, उन्हें भी बाक़ी कोरोना योद्धाओं की तरह समुचित सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित कराएं.'
माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है सक्रिय सकारात्मकता के साथ प्रदेशवासियों को पल-पल कोरोना पर जागरूकता और जानकारी से अवगत करा रहे सभी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार बंधुओं का कोरोना जाँच करवा कर, उन्हें भी बाक़ी कोरोना योद्धाओं की तरह समुचित सुरक्षा और सुविधाएँ सुनिश्चित कराए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2020
धन्यवाद।
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के 113 मरीज पाये गए हैं. हालांकि बिहार में चालीस से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. देश की बात की जाए तो कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 1336 नए मामले और 47 मौतें सामने आई हैं. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 18601 हो चुकी है. वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करतें तो कुल 3252 मरीजों का उपचार हो चुका है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा  705 लोगों का उपचार हो चुका है.
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं