बिहार में विधान परिषद के लिए हुए पांच सीटों के परिणाम घोषित हुए. बीजेपी ने 5 में से 2 सीट पर जीत हासिल की. वहीं महागठबंधन भी 2 सीट पर विजयी रही. वहीं एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद को मिली, इनको प्रशांत किशोर के जन सुराज का समर्थन हासिल था.
बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पांच सीटों पर 31 मार्च को वोट डाले गए थे. स्नातक चुनाव में सारण सीट पर जनता दल यूनाइटेड के वीरेंद्र नारायण यादव ने बीजेपी के डॉक्टर महाचन्द्र प्रसाद सिंह को हराया. वहीं, सारण शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अफ़ाक अहमद ने सीपीआई प्रत्याशी आनंद पुष्कर को पराजित किया.
गया शिक्षक निर्वाचन सीट पर बीजेपी के जीवन कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के संजीव श्याम को हराया. जबकि, गया स्नातक सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की. वहीं, कोशी शिक्षक सीट से जनता दल यूनाइटेड के संजीव कुमार सिंह फिर जीतने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली एयरपोर्ट 2022 में दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा: एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल
-- बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव पर तीन जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का लिया फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं