
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के दौरे पर आए थे. उनका दौरा समाप्त होने के बाद कुछ ही घंटों बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज होने की जानकारी साममने आई. राहुल गांधी सहित 20 नामजद लोगों के अलावा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी दरभंगा के लहेरियासराय थाने में दर्ज की गई है.
एक साथ दर्ज की गई दो अलग-अलग प्राथमिकी
राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक प्राथमिकी BNS 163 (पुराना 144) निषेधाज्ञा तोड़ने के कारण मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने दर्ज कराई है. तो दूसरी प्राथमिकी बिना अनुमति अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन कार्यक्रम करने के कारण ज़िला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने दर्ज कराई है.
राहुल के अलावा और किन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
दरभंगा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी है. बताया गया कि नामजद प्रमुख लोगों में मदन मोहन झा, विधान पार्षद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा नगर निगम की उप महापौर, नाजिया हसन, मशकूर उस्मानी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, विधायक शकील अहमद खान, विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल है.
पटना के सिनेमा हॉल में देखी फिल्म
दरअसल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दरभंगा के एक छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद के दौरान छात्रों को संबोधित किया और पटना के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखी. हालांकि, छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी. इसी कारण अब जिला प्रशासन ने अब बिना अनुमति के छात्रावास में कार्यक्रम करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दरभंगा के एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें राहुल गांधी सहित 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और 100 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
नगर भवन के बदले हॉस्टल में किया कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के छात्र संवाद के लिए नगर भवन मांगा गया था, जिसकी अनुमति भी दे दी गई थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं द्वारा नगर भवन ना जाकर, जिसकी अनुमति नहीं दी गई थी, उस छात्रावास के प्रांगण में जाकर सभा की गई, जिसमें बीएनएस की धारा-163 निषेधाज्ञा लागू की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं