
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का मास्टरमाइंड एक महिला थी, जो वॉट्सऐप स्टेटस पर लड़कियों की फोटो लगाकर ग्राहकों से डील करती थी. प्रत्येक डील लगभग 4,000 रुपये में होती थी. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जहां पुलिस ने पटेल नगर रोड नंबर पांच स्थित एक किराए के मकान में छापेमारी की. इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और तीन महिलाओं को रेस्क्यू कराया गया, जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है.
पटना में सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड एक महिला थी, जो वॉट्सऐप के जरिए ग्राहकों से डील करती थी. वह वॉट्सऐप स्टेटस पर लड़कियों की फोटो लगाती थी और ग्राहक उनमें से अपनी पसंद की लड़की चुनते थे. इसके बाद, महिला ग्राहक से 4 हजार रुपये में डील करती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं