विज्ञापन

बिहार: वैशाली में पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, कहा- 'जितनी लाठी मारेंगे उतना पैसा मिलेगा'

पिटाई से घायल युवक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, युवक के पूरे शरीर मे काले और लाल रंग के धब्बे पड़े हैं.

बिहार:  वैशाली में पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, कहा- 'जितनी लाठी मारेंगे उतना पैसा मिलेगा'
पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला
पटना:

पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज और मुजफ्फरपुर के थाने हाजत मे मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि वैशाली पुलिस की युवक के साथ बर्बर तरीके से पिटाई का मामला सामने आया है. वैशाली जिले के कटहरा थाना के सुमेरगंज के निवासी बलिराम इन दिनों अपने गांव अपनी बेटी का बोर्ड एग्जाम दिलवाने आए थे. जहां सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित मेले में दुकानदार से किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद उसने थाने और मुखिया को फोन कर दिया फिर क्या था थाने की पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की.

जितना लाठी मारेंगे उतना पैसा मुखिया जी से मिलेगा

युवक के पूछे जाने पर पुलिस ने कहा कि चलो थाने पर सर्विसिंग सेंटर हैं, और वहां लाकर दो तीन पुलिसकर्मी ने उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से घायल युवक को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, युवक के पूरे शरीर मे काले और लाल रंग के धब्बे पड़े हैं. जिस देख किसी को भी मालूम हो जाएगा कि पुलिस ने कितनी बर्बरता दिखाई. दर्द से कराह रहे युवक ने बताया कि पुलिस से हाथ जोड़ बोला कि सर अब बर्दास्त नहीं हो रहा हैं छोड़ दीजिए, इतने मे पुलिस वाले बोले की तुमको जितना लाठी मारेंगे उतना पैसा मुखिया जी से मिलेगा.

वैशाली के DSP मुख्यालय ने क्या कुछ बताया

इस मामले के सामने आने पर युवक की पिटाई को लेकर वैशाली के DSP मुख्यालय अबू जफ़र इमाम ने सफाई दी है कि युवक की पहले से ही किसी से मारपीट हुई थी और बाजार में हंगामा कर रहा था. जिसको लेकर युवक को थाने पर लाया गया था. पिटाई के सवाल पर पुलिस के अधिकारियों ने पूरे मामले को जांच की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया है. अभी तक़ FIR भी नहीं हुई. पीड़ित बलिराम आंध्र प्रदेश मे मजदूरी का काम करता हैं और फिलहाल बलिराम अस्पताल के बेड पर दर्द से कराह रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: