विज्ञापन

पटना में भारी बवाल, अटल पथ पर उतरी लोगों की भीड़, आगजनी कर घंटों जाम रखा रास्ता, जानिए पूरा माजरा

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार शाम तब भारी बवाल मच गया, जब अटल पथ पर उतरी लोगों की भीड़ ने आगजनी करते हुए रास्ता जाम कर दिया. रास्ता जाम कर रहे लोग भारी गुस्से में नजर आए. पुलिस से सामने भी नारेबाजी और हंगामा करते दिखे.

पटना अटल पथ पर पुलिस के सामने नारेबाजी करते लोग.

  • बिहार के पटना में 15 अगस्त को दो मासूम बच्चों दीपक और लक्ष्मी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया था.
  • बच्चों के शव एक बंद बाउंड्री में खड़ी कार से मिले, जिस पर परिजन ट्यूशन टीचर ममता पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
  • मृतकों के शरीर पर गला दबाने और जलाने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या का शक और भी गहरा हो गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में 15 अगस्त को दो मासूम बच्चों की मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया था. एक कार से भाई-बहन का शव बरामद होने के बाद यह मामला रहस्यमयी हो गया है. मृतकों की पहचान दीपक (5 वर्ष) और लक्ष्मी (7 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे दोपहर में पास ही रहने वाली ममता नामक महिला टीचर के यहां पढ़ने गए थे. जब शाम तक वे घर नहीं लौटे, तो घरवाले परेशान हो गए. काफी खोजबीन के बाद बच्चों का शव एक बंद बाउंड्री में खड़ी कार से मिला. यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

हत्या का आरोप

मृत बच्चों की मां किरण देवी का आरोप है कि उनके बच्चों की हत्या कर शव को कार में छिपाया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों के शरीर पर गला दबाने और जलाने के निशान थे. परिजनों ने सीधे तौर पर ट्यूशन टीचर पर शक जताया है.

अटल पथ पर आगजनी, माहौल शांत करने में जुटे पुलिस के जवान.

अटल पथ पर आगजनी, माहौल शांत करने में जुटे पुलिस के जवान.

सड़क पर उतरे लोग

इस दर्दनाक घटना के बाद गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने अटल पथ को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस जांच में उलझन

पुलिस की मानें तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी.

जाम के कारण घंटों तक कतार में खड़ी गाड़ियां.

जाम के कारण घंटों तक कतार में खड़ी गाड़ियां.

इंसाफ की मांग

परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है. वही आज सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया की बच्चों को जलाकर मारा गया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ लीपापोती कर रही है. हमें न्याय चाहिए. वहीं मामले की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी शेरावत ने साफ किया है सड़क जाम पर ऑर्गेनिक करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की दिशा निर्देश जारी कर दिए गए..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com