विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव रिजल्ट LIVE: RJD, ABVP, AISA, कौन मार रहा बाजी, जानिए

इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव रिजल्ट LIVE:  RJD, ABVP, AISA, कौन मार रहा बाजी, जानिए
पटना:

पटना यूनिवर्सिटी में आज शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है.  सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम 6 बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना शुरू होगी और देर रात तक परिणामों की घोषणा होने की उम्मीद है. इस चुनाव में 19,059 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक 4,461 मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज से हैं. जिला प्रशासन और पटना पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से मैथिली मृणालिनी ने नामांकन किया है, जो मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से मनोरंजन कुमार राजा चुनावी रेस में हैं. छात्र राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने प्रियंका कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो युवा वोटरों के बीच लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश में हैंय

 ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) से किशु कुमार और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) से लक्ष्मी कुमारी भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. दिशा संगठन से ऋतिक रोशन ने भी पर्चा भरा है.  इसके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवारों में विश्वजीत कुमार और रवि कुमार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

चुनाव में ABVP, RJD और आइसा के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. ABVP जहां संगठनात्मक ताकत के दम पर जीत की उम्मीद कर रही है, वहीं RJD छात्रों के स्थानीय मुद्दों को उठाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश में है. आइसा भी शिक्षा और छात्र अधिकारों के एजेंडे के साथ मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. मतगणना के बाद यह साफ होगा कि कौन इस प्रतिष्ठित छात्र संघ का नेतृत्व संभालेगा. छात्रों के बीच उत्साह चरम पर है, और सभी की निगाहें देर रात आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. 

ये भी पढ़ें-: 
पटना छात्रसंघ चुनाव: लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो, सीने पर गोली ठोको... महासचिव प्रत्याशी क्यों हुई फायर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com