
- पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग मिस्त्री आलोक कुमार को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया
- गोली मिस्त्री के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने तुरंत पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया
- बेहतर इलाज के लिए आलोक कुमार को नर्सिंग होम से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका उपचार जारी है
बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोर के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग मिस्त्री को अपराधियों ने गोली मार दी. दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवार एक युवक पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर रहा है.
यह घटना बिहार की राजधानी पटना से 21 किलोमीटर दूर गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहागी मोड़ की है. रविवार को अपराधियों ने मोटरसाइकिल रिपेयर करने वाले मिस्त्री को गोली मार दी. गोली मिस्त्री के पैर में लगी और वह घायल हो गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल मिस्त्री को पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. घायल युवक की पहचान आलोक कुमार 30 के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पुनपुन के जलालपुर के निवासी हैं और सोहगी मोड़ के नजदीक आलोक बैटरी के नाम से अपनी रिपेयरिंग का दुकान चलाते हैं.
पटना के सदर एसडीपीओ सत्य काम ने बताया कि रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई है. युवक का नाम आलोक है. घायल आलोक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में आलोक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा से अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं