विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2025

चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 3 आरोपियों को दबोचा, सुरक्षा में चूक और मिलीभगत का भी संदेह!

Chandan Mishra Murder Case: पैरोल पर बाहर आए गैंगस्‍टर चंदन मिश्रा की हत्‍या के बाद पुलिस सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की भी जांच कर रही है. 

चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 3 आरोपियों को दबोचा, सुरक्षा में चूक और मिलीभगत का भी संदेह!
  • पटना के अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
  • पटना मध्‍य की एसपी ने PTI को बताया कि हत्या के बाद पुलिस सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की जांच कर रही है.
  • पुलिस ने अस्पताल परिसर में तैनात सभी निजी सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा प्रभारी की भी जांच शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

पटना के पारस अस्‍पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्‍या के मामले (Chandan Mishra Murder Case) में बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. इस बारे में बताया गया कि एडीजी (मुख्‍यालय) कुंदन कृष्‍णन के कहने पर कोलकाता पुलिस ने न्‍यू टाउन से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पैरोल पर बाहर आए गैंगस्‍टर चंदन मिश्रा की हत्‍या के मामले में एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस, इस मामले में सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की भी जांच कर रही है. 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सा संबंधी कारणों से पैरोल पर बाहर आए हत्या के एक मामले में दोषी गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पटना के निजी अस्पताल में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद पुलिस सुरक्षा में चूक और संभावित मिलीभगत की जांच कर रही है. 

सुरक्षा कर्मियों से की गई पूछताछ 

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने 'पीटीआई' से कहा कि अस्पताल के अंदर दूसरी मंजिल पर सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है. इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे पांच हथियारबंद हमलावर बिना मास्क के दूसरी मंजिल तक पहुंचे और मिश्रा पर गोलीबारी कर भाग निकले. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को गोलीबारी करते देखा गया. 

एसपी ने कहा, 'हमने अस्पताल परिसर के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात सभी निजी सुरक्षा कर्मचारियों की जांच की है और घटना की जांच के तहत अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी की भी जांच की है.' 

बता दें क‍ि चंदन मिश्रा हत्या का दोषी था और इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था. गुरुवार सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और कई संदिग्ध हिरासत में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com