
- पटना के एक निजी अस्पताल में बदमाशों ने पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी चंदन मिश्रा की हत्या कर दी.
- चंदन मिश्रा बक्सर का कुख्यात अपराधी था, जो की लंबे समय से जेल में बंद था.
- चंदन मिश्रा इलाज के लिए अस्पताल गया था और उस दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई.
पटना स्थित एक निजी अस्पताल में हथियारबंद कुछ लोगों ने, पैरोल पर जेल से बाहर आए हत्या के दोषी को बृहस्पतिवार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी चंदन के रूप में हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल गया था. पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया यह व्यक्ति बेऊर जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल गया था.''
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब वह अस्पताल में इलाज के लिए आया था. वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था.'' अधिकारी ने बताया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है.
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है. पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी है, इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई.
शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा
उन्होंने बताया कि चंदन मिश्रा पर शायद उनके विरोधियों ने गोली चलाई है. चंदन को कुछ गोलियां लगी हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शूटर की तस्वीरें मिल गई हैं और अब उसकी पहचान की जा रही है. बक्सर पुलिस की मदद से शूटर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.
एसएसपी से जब पूछा गया कि चंदन मिश्रा को कितनी गोलियां लगी हैं, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि उन्हें कई गोलियां मारी गई हैं. उन्होंने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे पता चल रहा है कि दो लोग बाइक से आए थे और उन्होंने चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाईं.
एसएसपी ने आगे बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया. इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
रिपोर्ट- सोमू आनंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं