विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

नीतीश का नुस्खा : कोई घूस मांगे तो घेर लीजिए, फोटो खींचिए और वायरल कर दीजिए...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की महिलाओं को भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों से निपटने के लिए सुझाया उपाय

नीतीश का नुस्खा : कोई घूस मांगे तो घेर लीजिए, फोटो खींचिए और वायरल कर दीजिए...
सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को भ्रष्ट लोगों को सबक सिखाने के लिए नया सुझाव दिया है.
  • इंदिरा आवास योजना में हर कदम पर मांगी जाती है घूस
  • कहा- महिलाओं में जागृति आ जाएगी तो कोई गड़बड़ नहीं करेगा
  • सभी ने माना कि लाभार्थियों से हर कदम पर ली जाती है रिश्वत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की महिलाओं को भ्रष्टाचार, खास तौर पर इंदिरा आवास योजना में हर कदम पर मांगी जाने वाली घूस से निपटने का एक नया उपाय बताया है. नीतीश ने कहा है कि कोई पैसा मांगे तो दस-बीस की संख्या में उसे घेर लीजिए और मोबाइल से फोटो लीजिए. इसके बाद फोटो को वायरल कर दाीजिए.

नीतीश ने महिलाओं को यह सुझाव पटना में ग्रामीण विकास विभाग के एक कार्यक्रम में दिया. उनके अनुसार अगर महिलाओं में जागृति आ जाएगी तो कोई गड़बड़ नहीं करेगा. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इस नए तरीके पर नीतीश ने कहा कि अगर महिलाओं को सक्रिय कर दिया जाए तो शोषण करने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर सेक्स स्कैंडल की सीबीआई जांच पर इतनी नाउम्मीदी क्यों? यह हैं कारण

इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार हों, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी हों या केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सबने माना कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से हर कदम पर रिश्वत ली जाती है. इससे मकान का निर्माण और गुणवत्ता दोनों प्रभावित होते हैं. नीतीश कुमार ने माना कि जब कोई काम करना चाहते हैं तब उसका क्रियान्वयन जिसके जिम्मे होता है वह कुछ गड़बड़ी कर देता है. लेकिन अगर लोग आवाज़ उठाएंगे तो पता चलेगा और उस पर कार्रवाई होगी,  और धीरे-धीरे ऐसे लोग दंडित भी होंगे.

VIDEO : बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

निश्चित रूप से इस घोषणा के बाद बिहार में आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों में एक डर का माहौल होगा. लेकिन ये बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि नीतीश कुमार अपनी घोषणा पर कितनी गंभीरता से अमल करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com