विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

बीजेपी से तल्खियों के बीच नीतीश कुमार JDU के नेताओं के साथ आज करेंगे अहम बैठक

इन अटकलों को बिहार में बीजेपी के साथ जेडीयू के मतभेद के कारण बल मिला है. बिहार के क्षेत्रीय दल जदयू के कई नेताओं ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में 2013 से पहले वाली स्थिति बहाल करने की मांग की है.

बीजेपी से तल्खियों के बीच नीतीश कुमार JDU के नेताओं के साथ आज करेंगे अहम बैठक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो )
  • लोकसभा चुनाव को देखते हुये अहम बैठक
  • JDU बड़ी हिस्सेदारी की जुगत में
  • बीजेपी के साथ इस समय हैं तल्ख रिश्ते
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बीजेपी के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार रविवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करने से पहले पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आज शिरकत करेंगे.  कुमार अगले लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी का रुख सामने रख सकते है क्योंकि उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी अटकल है कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ अपना गठजोड़ बहाल करने को इच्छुक हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता इसे खारिज कर चुके हैं. 

तेजस्वी बोले, महागठबंधन में नीतीश कुमार की कोई जगह नहीं, 'चाचा' को तो BJP भी छोड़ देगी!

इन अटकलों को बिहार में बीजेपी के साथ जेडीयू के मतभेद के कारण बल मिला है. बिहार के क्षेत्रीय दल जदयू के कई नेताओं ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में 2013 से पहले वाली स्थिति बहाल करने की मांग की है. कुमार ने उसी साल भाजपा से नाता तोड़ा था. हालांकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उम्दा प्रदर्शन के बाद भाजपा की राज्य में जड़े मजबूत हुई है और ऐसे में जदयू को बड़े भाई का दर्जा देने की संभावना नहीं है.

सिम्पल समाचार: क्या 2019 में BJP के साथ लड़ेंगे नीतीश कुमार?​

राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि कुमार 2019 में करीब 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की जुगत में लगे हैं. साल 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीती थी. रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी क्रमश : छह और तीन सीटों पर विजय रही. जदयू के खाते में केवल दो सीटें गयी थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com