बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पसंद नहीं करते हैं. नीतीश कुमार की केजरीवाल के प्रति राजनीतिक कटुता पहली बार दिल्ली चुनाव के दौरान सार्वजनिक हुई थी और अब क़रोना के बहाने आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं.
श्रमिकों को लेकर दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार के लिए रवाना हुई ट्रेन। ट्रेन में सवार सभी 1200 लोगों का किराया देगी @ArvindKejriwal सरकार। pic.twitter.com/yzOhAMb7S7
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) May 8, 2020
ताज़ा विवाद दिल्ली से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर को चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में टिकट केदरअसल मार्च महीने के अंतिम हफ़्ते में जब दिल्ली से प्रवासी मज़दूरों को बस से बिहार भेजने का पूरा घटना क्रम सामने आया तो नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करते नजर आए. इसमें उन्हें भाजपा के सदस्यों का भी साथ मिला. दाम को लेके विवाद शुरू हो गया हैं. इस ट्रेन के सभी यात्रियों का टिकट दिल्ली सरकार ने कटाया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब वाहवाही भी बटोरी गई. लेकिन इसके बाद बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के उस पत्र को जारी कर दिया कि जिसमें उसने बिहार के आपदा राहत के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से उसके बदले टिकट के पैसे मांगे और तर्क दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वादे के अनुसार इन लोगों को पैसा ना देकर दिल्ली सरकार को पैसे देंगे.
1/2 श्रीमान @ArvindKejriwal जी! झूठ के साथ समस्या यही है कि आप भूल जाते हैं कि कब क्या बोल चुके हैं? अब देखिए न, आपके मंत्री @AapKaGopalRai ट्विटर पर सफेद झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेन का किराया आपकी सरकार देगी, फिर चिट्ठी भेजकर हमसे पैसे भी मांगते हैं। pic.twitter.com/qC0i0cmZbi
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 8, 2020
अब इस चिट्ठी के प्रकाश में आने के बाद जनता दल यूनाइटेड के मंत्रियों को बीजेपी का साथ मिल गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी इस मामले में कूद गए. उन्होंने ट्वीट कर कहा यह तो केजरीवाल सरकार की अलग कहानी चल रही है. ट्वीट करके वाहवाही लूटते हैं कि टिकट के पैसे केजरीवाल सरकार देगी और चिट्ठी भेजकर बिहार सरकार से पैसे मांगते हैं.
यह तो केजरीवाल सरकार की अलग कहानी चल रही है ...ट्वीट करके वाहवाही लूटते हैं कि टिकट के पैसे केजरीवाल सरकार देगी और चिट्ठी भेजकर बिहार सरकार से पैसे मांगते हैं। pic.twitter.com/93OenCFKz1
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 8, 2020
लेकिन रात में जब नीतीश के पक्ष में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों ने कमान संभाली तो केजरीवाल के पक्ष में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सामने आये और उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार को पैसे देने में दिक्कत हैं तो राष्ट्रीय जनता दल वो पैसे देगी.
दिल्ली सरकार को तहें दिल से शुक्रिया।हमने मज़दूर भाइयों को बिहार ले जाने हेतु 50 ट्रेन उपलब्ध कराने का वादा किया था।चूंकि बिहार सरकार असमर्थ है इसलिए ज़िम्मेवार विपक्ष के नाते हम दिल्ली सरकार को बिहार जाने वाली इतनी ट्रेनों की किराया राशि मुहैया कराने के एकदम इच्छुक है। https://t.co/WQlyYPVeTm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 8, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार असमर्थ है इसलिए ज़िम्मेवार विपक्ष के नाते हम दिल्ली सरकार को बिहार जाने वाली इतनी ट्रेनों की किराया राशि मुहैया कराने के एकदम इच्छुक है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राशि ट्रांसफ़र कराने की प्रक्रिया बताने का कष्ट करें. सामूहिक प्रयास, सकारात्मक सहयोग, सक्रिय शैली और इच्छा शक्ति से ही हम सब ग़रीब श्रमवीरों की मदद कर सकते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं