- लालू यादव पर नीतीश कुमार का आरोप
- नीतीश कुमार ने पुरानी बातों का किया जिक्र
- लालू के समर्थन में उतरे शिवानंद तिवारी
बिहार में नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनौपचारिक बातचीत ने विवाद खड़ा कर दिया है. साल के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री आवास (1, अणे मार्ग) का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब लालू-राबड़ी यहां से दूसरे घर में शिफ्ट हुए थे तब जादू-टोना करने के बहाने जगह-जगह पुरिया छोड़ दिया था. नीतीश के अनुसार इसके बाद लालू यादव ने मजाक-मजाक में खुद भी यह माना था कि उन्होंने ये सब किया था.
'भूतों' की वजह से तेजप्रताप यादव ने खाली किया सरकारी बंगला
अब इसपर जवाब देने का ज़िम्मा उठाया राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने. उन्होंने कहा कि लालूजी ने एक मर्तबा मुझे बताया था कि पटना के दरभंगा हाउस के काली मंदिर में नीतीश कुमार ने मारक पूजा करवाया था. यह पूजा लालू यादव को लक्ष्य करके कराया गया था. वहां के पुजारी ने सुन लिया कि यह पूजा लालू जी को नुक़सान पहुंचाने के लिए कराया जा रहा है. उस पुजारी ने इसकी जानकारी लालू जी को पहुंचा दी. शायद लालूजी की ओर से भी उसके लिए इंतज़ाम किया गया था. चुकी मुझे इन चीजों पर विश्वास नहीं है, इसलिए यह बात मेरे स्मृति से उतर गई थी. नीतीश जी की भूत वाली बात से यह कहानी अचानक स्मरण में आ गई.
तो अब तेजस्वी रहेंगे लालू यादव और राबड़ी देवी से दूर, जानें क्या है मामला
शिवानंद के बयान के बाद अब इस पूरे विवाद में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कूद गए. उन्होंने कहा कि नया साल बिहार के लिए विधानसभा चुनाव का वर्ष है, इसलिए सभी नागरिकों को हर तरह के दुष्प्रचार, अफवाह, तथ्यहीन बयानबाजी और अंधविश्वास में भरोसा करने वालों से लगातार सावधान रहने की जरूरत है.
बंगले में और रहने देने की लालू की अपील सरकार ने ठुकराई
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 15 साल राज करने वाले लालू प्रसाद को जब जनता ने सत्ता से बाहर किया था, तब काफी दिनों तक उन्होंने मुख्यमंत्री आवास नहीं छोड़ा और नीतीश कुमार को सर्किट हाउस से सरकार चलानी पड़ी थी. जाते समय लालू प्रसाद मिट्टी तक ले गए थे. भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र को मानने वाले लालू प्रसाद ने बाद में एक तांत्रिक को पार्टी का उपाध्यक्ष तक बना दिया था. जिन्हें जनता पर भरोसा नहीं, वे राज्य का भला क्या करेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं