विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2018

BJP नेता और नीतीश सरकार में मंत्री का खुलासा, तेजस्वी को 40,000 शादी के प्रस्ताव की रिपोर्ट झूठी

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को 40,000 से ज्यादा शादी का प्रस्ताव प्राप्त होने की बात को गलत करार दिया है.

BJP नेता और नीतीश सरकार में मंत्री का खुलासा, तेजस्वी को 40,000 शादी के प्रस्ताव की रिपोर्ट झूठी
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
  • नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी के शादी के प्रस्तावों को झूठा बताया
  • उन्होंने कहा कि 40,000 शादी के प्रस्ताव की रिपोर्ट झूठी है
  • 'तेजस्वी की छवि बनाने के उद्देश्य से यह प्रचार किया गया था'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को 40,000 से ज्यादा शादी का प्रस्ताव प्राप्त होने की बात को गलत करार दिया है. बिहार विधानसभा में 2018-19 के लिए पथ निर्माण विभाग के 6889.12 करोड़ रुपये के बजटीय मांग पर सरकार की ओर से नंदकिशोर द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट राजद विधायकों को उन्हें "जुमलेबाज़" की संज्ञा दी. 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार पर तेजस्वी का व्यंग्य- 'चच्चा भी गजबे आदमी

इस पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री के तौर इस विभाग के वाट्सएप और टोल फ्री नंबर जिनके बारे में अक्टूबर 2016 में झूठ का सहारा लेते हुए राजद की ओर से तेजस्वी की छवि बनाने के उद्देश्य से यह प्रचार किया गया था कि इन फोन नंबर पर उनके लिए 40,000 शादी के प्रस्ताव प्राप्त हुए, जबकि विभाग से जानकारी प्राप्त करने पर यह पता चला कि उन्हें एक भी ऐसा प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें: बिहार: जोड़तोड़ के खेल में भतीजे तेजस्वी पर कुछ इस तरह भारी पड़े चाचा नीतीश

बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान तेजस्वी के पथ निर्माण विभाग के मंत्री रहने के दौरान सड़कों से लेकर लोगों से शिकायत प्राप्त करने के लिए उक्त नंबर जारी किए गए थे. उल्लेखनीय है कि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि उन नंबरों पर 47,000 प्राप्त हुए संदेशों में से लगभग 44,000 शादी के (तत्कालीन विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव के लिए) प्रस्ताव और केवल करीब 3000 संदेश सड़कों की खराब हालत से संबंधित थे.

VIDEO: लालू जी जल्द ही बाहर आएंगे: राबड़ी देवी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com