विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2018

बिहार में बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, विरोध में छपरा बंद का ऐलान

बिहार के सारण में भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद के बेटे पीयूष आनंद (27) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहार में बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, विरोध में छपरा बंद का ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: बिहार में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. इस बार सारण जिले में  अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात हुई. मृतक का नाता बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से था.  पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भाजपा नेता गंगोत्री प्रसाद के बेटे पीयूष आनंद (27) रात को छपरा से गडखा जा रहे थे तभी मकीमपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें- बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या

गडखा के थाना प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि सूचना के मिलने के तत्काल बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक सदर अस्पताल में दवा वितरण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात थे.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को छपरा बंद का आह्वान किया. घटना के विरोध में छपरा की सभी दुकानें बंद हैं और लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.इस बीच सारण भाजपा के उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह का कहना है कि मृतक अखिल भारतीय परिषद से जुड़ा हुआ था और सामाजिक कायरें में बढ़ चढ़कर भाग लेता था.उन्होंने कहा कि मृतक के पिता शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से छपरा बंद का आह्वान किया गया है. (इनपुट-IANS से)

वीडियो-बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की एके-47 से गोली मारकर हत्या 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com