
बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवईंया गांव में गुरुवार को वर्षों पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कोर्ट के आदेश पर एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर धान की रोपाई शुरू करने के बाद दूसरा पक्ष भारी संख्या में मौके पर पहुंचा, जिससे कहासुनी बढ़कर गोलीबारी और पथराव में बदल गई.
इस घटना में अनीश पासवान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पासवान समाज के कुछ लोगों द्वारा जबरन जोताई की जा रही थी, जबकि इस जमीन को लेकर बबूआ सिंह के पक्ष में हाईकोर्ट से डिग्री मिली थी.
पुलिस पर हमला, थाने में तोड़फोड़
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात को नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
तनाव इतना बढ़ गया कि भीड़ ने दिनारा थाना परिसर पर भी हमला बोल दिया. वहां कुर्सियां, मेज और दोपहिया वाहन तोड़े गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई और पक्षपात का आरोप लगाया.
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण, गोलीबारी को बताया अफवाह
घटना की सूचना मिलते ही रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. हालांकि, उन्होंने गोली चलने की बात को अफवाह बताया और कहा कि अब तक की जांच में गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है.
फिलहाल, पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और प्रशासन दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं