विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

अब लालू प्रसाद यादव को मिलेगी 10,000 रुपये की मासिक पेंशन, अर्ज़ी हुई मंज़ूर

अब लालू प्रसाद यादव को मिलेगी 10,000 रुपये की मासिक पेंशन, अर्ज़ी हुई मंज़ूर
एमरजेंसी के दौरान जेल में बंद रहे नेताओं को दी जाने वाली पेंशन के लिए लालू प्रसाद यादव ने अर्ज़ी दी थी
  • लालू ने '75 में कैद किए गए नेताओं को मिलने वाली पेंशन के लिए अर्ज़ी दी थी
  • आरजेडी प्रमुख एमरजेंसी के दौरान छात्र नेता के रूप में जेल भेजे गए थे
  • वैसे, बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस पेंशन के हकदार हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: '70 के दशक के मध्य में देश में लागू की गई एमरजेंसी के दौरान जेल में बंद किए गए नेताओं के लिए शुरू की गई 10,000 रुपये की मासिक पेंशन योजना के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जो अर्ज़ी दी थी, उसे बिहार सरकार ने मंज़ूर कर लिया है.

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की भागीदारी से चल रही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तय किया है कि दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके लालू वर्ष 2009 में शुरू की गई 'जेपी सेनानी सम्मान' पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन पाने के हकदार हैं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के अतिरिक्त मौजूदा सीएम नीतीश कुमार भी उन राजनेताओं में शामिल हैं, जो लोकनायक कहे जाने वाले जयप्रकाश नारायण (जेपी) के नेतृत्व में चलाए गए विपक्षी आंदोलन में भाग लेने के चलते एमरजेंसी के दौरान जेल में बंद किए गए थे.

उस समय छात्र नेता रहे लालू प्रसाद यादव को आंतरिक सुरक्षा कानून (मीसा) के तहत जेल में बंद किया गया था, जिसके तहत बहुत-से अन्य विपक्षी नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया था. लालू प्रसाद यादव ने बाद में अपनी सबसे बड़ी बेटी का नाम भी मीसा ही रखा था.

राज्य गृह विभाग के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 10,000 रुपये की इस पेंशन के हकदार तब बने, जब वर्ष 2015 में योजना में संशोधन किया गया था. संशोधित योजना के अंतर्गत जेपी आंदोलन के दौरान छह महीने तक जेल में बंद रहे नेताओं को 5,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, और उससे ज़्यादा अवधि तक जेल में बंद रहने वाले नेताओं को 10,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत 3,100 पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं. राज्य के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील कुमार मोदी भी इस योजना के तहत पेंशन के अधिकारी हैं, लेकिन वह यह रकम नहीं ले रहे हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पेंशन योजना, जेपी सेनानी सम्मान, जेपी सेनानी सम्मान पेंशन योजना, लालू यादव को पेंशन, जेपी आंदोलन, नीतीश कुमार सरकार, Lalu Yadav, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav Pension, JP Senani Samman, JP Movement
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com