विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

लालू यादव ने दिया नया नारा- 'जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद'

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने जेल से पार्टी के विधायकों को पत्र लिखा, अम्बेडकर जयंती अपने-अपने इलाकों की दलित बस्तियों में मनाने का निर्देश

लालू यादव ने दिया नया नारा- 'जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद'
लालू यादव ने आरजेडी विधायकों को पत्र लिखा है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी के विधायकों और समर्थक को एक पत्र लिखा है. इसमें इस साल अम्बेडकर जयंती अपने-अपने इलाकों की दलित बस्तियों में मनाने का निर्देश दिया गया है.

इस पत्र की प्रतियां राजद विधायक दल की बैठक में विधायकों को दी गईं. लालू ने पत्र में हाल की दलित समुदाय से ज़ुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि पूरे देश में आपातकाल से अधिक खतरनाक अघोषित आपातकाल है. कमजोर वर्ग की रक्षा के कानून को बदला जा रहा है. ऐसे में कुचले, उत्पीड़ित दलित वर्ग के लोग राजद से आशा लगाए बैठे हैं कि वह उनके लिए मनुवादी ताकतों को ललकार कर पराजित करेगा.

यह भी पढ़ें : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अगले महीने कर रहे हैं शादी: सूत्र

लालू के इस पत्र की भावना से साफ है कि उन्होंने पार्टी को दलित वर्ग के आंदोलन के साथ खड़े रहने के साथ अपनी भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसलिए उन्होंने पार्टी को नया नारा 'जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद' का दिया है. उन्होंने साफ कहा कि दलितों, पिछड़ों को एक होना होगा.

VIDEO : चारा घोटाले में लालू को 14 साल का कारावास

हालांकि राजद के दलित विधायक मानते हैं कि लालू यादव के इस पत्र के बाद साफ हो गया है कि पार्टी का न केवल दलित समुदाय के हित के लिए आंदोलन कर रहे लोगों के आंदोलन को नैतिक समर्थन है बल्कि पार्टी अब इसमें सक्रिय रूप से भाग लेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
लालू यादव ने दिया नया नारा- 'जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन, जय हिंद'
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com