विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2020

लालू यादव ने कविता 'बदल दो अबकी बारी' के जरिए केंद्र और बिहार सरकार पर बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक कविता ट्वीट कर राजनीतिक संदेश दिया है.

लालू यादव ने कविता 'बदल दो अबकी बारी' के जरिए केंद्र और बिहार सरकार पर बोला हमला
राजद नेता लालू यादव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक कविता ट्वीट कर राजनीतिक संदेश दिया है. लालू यादव ने कविता के जरिए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों ने प्रवासी मजदूरों को पैदल चलने पर मजबूर किया राज्य की जनता उनकी सरकार को बदल दे. साथ ही साथ लालू यादव ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी समेत राज्य की एनडीए सरकार को भी घेरने की कोशिश की है. 

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू महागठबंधन के पक्ष में जनता ने फैसला दिया था. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया और राज्य में एनडीए की सरकार बनी. इस मुद्दे को उठाते हुए लालू यादव ने कविता में कहा है कि जनता के वोट के साथ जिसने गद्दारी की उसको सरकार को जनता बदल दे. 

यह भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट -2 का सच और राजनीतिक संदेश क्या है?

अभी हाल में राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जंगलराज के जवाब में कहा था कि नीतीश का राज राक्षसराज है. राज्य में बढ़ते अपराध और हिंसा के खिलाफ भी लालू यादव ने कविता में अपनी बात रखी है. लालू यादव ने तंज किया है कि राज्य और केंद्र में एनडीए सरकार होने का कोई फायदा नहीं है.
 

देश प्रदेश: सीएम नीतीश ने बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना 7 प्वॉइंट एजेंडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com