राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने आगामी बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक कविता ट्वीट कर राजनीतिक संदेश दिया है. लालू यादव ने कविता के जरिए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों ने प्रवासी मजदूरों को पैदल चलने पर मजबूर किया राज्य की जनता उनकी सरकार को बदल दे. साथ ही साथ लालू यादव ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी समेत राज्य की एनडीए सरकार को भी घेरने की कोशिश की है.
जिसने चलाया पैदल बिहारी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 26, 2020
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने छीनी नौकरी सारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने वोट से की गद्दारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसके राज में हिंसा भारी
जिसके राज में तंग है नारी
बदल दो उसको अबकी बारी
जिसने सबकी तरक्की मारी
बदल दो उसको अबकी बारी pic.twitter.com/dZozHqVnmv
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू महागठबंधन के पक्ष में जनता ने फैसला दिया था. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन थाम लिया और राज्य में एनडीए की सरकार बनी. इस मुद्दे को उठाते हुए लालू यादव ने कविता में कहा है कि जनता के वोट के साथ जिसने गद्दारी की उसको सरकार को जनता बदल दे.
यह भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट -2 का सच और राजनीतिक संदेश क्या है?
अभी हाल में राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जंगलराज के जवाब में कहा था कि नीतीश का राज राक्षसराज है. राज्य में बढ़ते अपराध और हिंसा के खिलाफ भी लालू यादव ने कविता में अपनी बात रखी है. लालू यादव ने तंज किया है कि राज्य और केंद्र में एनडीए सरकार होने का कोई फायदा नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं