विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2017

लालू प्रसाद यादव ने की बजट 2017 की निंदा, कहा - मोदी और ट्रंप 'जुड़वा भाई'

लालू प्रसाद यादव ने की बजट 2017 की निंदा, कहा - मोदी और ट्रंप 'जुड़वा भाई'
मीडिया से बात करते लालू प्रसाद यादव
  • लालू यादव ने कहा, 'बजट नंबर देने के लायक ही नहीं है'
  • सांसद के निधन के दिन बजट पेश करने के लिए लालू ने की सरकार की आलोचना
  • नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह मनमानी कर रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट को निराशापूर्ण बताते हुए इसकी आलोचना की है. लालू ने कहा कि यह बजट हताशापूर्ण है और इसमें कुछ भी नहीं है. उन्होंने सांसद ई. अहमद के निधन के दिन संसद में बजट पेश किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ट्रंप हैं. लालू ने दोनों को 'जुड़वा भाई' करार दिया. पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, 'इस बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ भी नहीं है. एम्स सिर्फ भाजपा शासित प्रदेशों में दिया गया और बिहार की अनदेखी की गई है. बिहार के लिए जो वादा किए थे, वह भी इस बजट में कुछ नहीं दिखा.'

लालू ने कहा कि बजट में रोटी, कपड़ा और मकान के लिए कुछ भी नहीं है. स्वास्थ्य और रोजगार का भी ध्यान नहीं रखा गया है. लालू ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी के बाद छोटे-बड़े व्यवसायी वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके लिए सरकार ने बजट में कुछ नहीं रखा है. उन्होंने कहा कि किसी सांसद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही बंद कर दी जाती है परंतु केंद्र सरकार ने बजट पेश किया.

लालू ने प्रधानमंत्री की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने दोनों को 'जुड़वा भाई' करार दिया. पत्रकारों द्वारा इस बजट को 10 अंक में से कितने अंक दिए जाने के विषय में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि यह किसी अंक के लिए लायक ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट निराशाजनक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजट 2017, लालू प्रसाद यादव, राजद प्रमुख, पीएम नरेंद्र मोदी, डोनाल्‍ड ट्रंप, Budget 2017, Lalu Prasad Yadav, RJD Chief, PM Narendra Modi, Donald Trump, Budget2017InHindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com