विज्ञापन

बिहार चुनाव: चुनावी नैया की खेवनहार बनीं उम्मीदवारों की पत्नियां...कई जगह पति भी संभाल रहे हैं पत्नी के लिए मोर्चा

बिहार चुनाव में इस बार उम्मीदवारों की पत्नियां प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा से लेकर जेडीयू मंत्री जयंत राज की पत्नी शिल्पी सुरभि तक चुनावी मैदान में दिन रात मेहनत कर रही हैं.

बिहार चुनाव: चुनावी नैया की खेवनहार बनीं उम्मीदवारों की पत्नियां...कई जगह पति भी संभाल रहे हैं पत्नी के लिए मोर्चा
  • बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों की पत्नियां सक्रिय भूमिका निभा रही हैं
  • राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव राजनीतिक रणनीतिकार की तरह काम कर रही हैं
  • जेडीयू मंत्री जयंत राज की पत्नी शिल्पी सुरभि महिलाओं के बीच जाकर लगातार जनसंपर्क कर रही हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार की चुनावी फिज़ा इस बार कुछ अलग है.कई जगहों परपोस्टर पर चेहरे भले उम्मीदवारों के हों, लेकिन प्रचार के मोर्चे पर उनके पति और  पत्नियों ने मोर्चा संभाल रखा है. जहां पहले पुरुष नेता मंचों पर जोश से भाषण देते थे, वहीं अब घर-घर की चौखट पर महिलाएं संवाद की भाषा में समर्थन जुटा रही हैं. मोकामा, छपरा, अमरपुर, कटोरिया और वारिसलीगंज जैसे इलाकों में चुनावी नैया की पतवार अपने जीवन साथी के लिए उसके पार्टनर ने संभाल रखी है.  राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव से लेकर जेडीयू मंत्री जयंत राज की पत्नी शिल्पी सुरभि, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी अर्चना सिंह चुनावी मैदान में सक्रिय हैं. वहीं कई दिग्गज बाहुबली अपनी पत्नी के लिए मेहनत कर रही हैं. बाहुबली नेताओं की पत्नियां तक सब अपने अपने उम्मीदवारों के लिए सड़कों पर उतर चुकी हैं कोई गांव-गांव घूमकर महिलाओं से संवाद कर रही है, तो कोई नुक्कड़ सभाओं में भाषण दे रही है. 

राजद प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव इस चुनाव में सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन गई हैं. वह सिर्फ अपने पति की साथी नहीं, बल्कि राजनीतिक रणनीतिकार की भूमिका निभा रही हैं. चंदा यादव दिनभर घर-घर जाकर महिलाओं से मुलाकात करती हैं, आशीर्वाद मांगती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अमरपुर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा की पत्नी शिल्पी सुरभि भी पूरे जोश के साथ प्रचार में उतरी हैं. जबकि जयंत राज पुरुष मतदाताओं के बीच सभाएं कर रहे हैं, उनकी पत्नी गांव-गांव जाकर महिलाओं के बीच पहुंच रही हैं. वे दिनभर का भोजन भी ग्रामीण महिलाओं के साथ ही करती हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

उसी क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र सिंह की पत्नी अर्चना सिंह, जो पूर्व जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, भी लगातार प्रचार में जुटी हैं.  वे महिला समूहों से संवाद कर रही हैं और स्थानीय मुद्दों पर भरोसा जीतने की कोशिश कर रही हैं. 

सिर्फ पत्नियां ही नहीं, कुछ जगह पति भी पत्नियों के लिए मोर्चा संभाल रहे हैं. मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतरीं वीणा देवी के लिए उनके पति सूरजभान सिंह दिन-रात प्रचार में जुटे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं नवादा के वारिसलीगंज सीट से चुनाव लड़ रहीं अनिता महतो के लिए उनके पति अशोक महतो ने पूरा संगठन खड़ा कर दिया है. अशोक महतो पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में हैं. 

ये भी पढ़ें: - बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के “पर कतरे जाने” की हकीकत क्या है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com