विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

नीतीश मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज

हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं. 

नीतीश मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की फाइल फोटो..
  • बिहार में शनिवार को नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार
  • 27 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई थी शपथ
  • हम पार्टी अध्यक्ष मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपना मंत्रिमंडल विस्तार किया. राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राजभवन में 27 विधायकों को मंत्री पद और गोपानीयता की शपथ दिलाई. नीतीश मंत्रिमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से 11, जनता दल (यूनाइटेड) से 14 और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से एक विधायक को जगह दी गई है. वहीं, इन सबके बीच हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं. 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जेडीयू-भाजपा और लोजपा से 27 मंत्रियों ने शपथ ली

पुशपति नाथ को शामिल करने से नाराज
हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में राम विलास पासवान के भाई पशुपति नाथ पारस को शामिल किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे पहले हमारा हक था. हमें कमजोर समझकर सताया गया है. मांझी ने कहा कि जो पहलवान है उसको घी, दूध, मलाई दिया जा रहा है, लेकिन जो कमजोर है, उसे कुछ भी नहीं दिया गया. आखिर एक ही गठबंधन में दो पार्टियों के साथ अलग-अलग रवैया क्यों अपनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : नीतीश ने इस्तीफा देने से 10 मिनट पहले किया था लालू को फोन- 'मुझे माफ करें'

नीतीश के पक्ष में पड़े थे 131 वोट
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 26 जुलाई की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली. 28 जुलाई यानि शुक्रवार को नीतीश ने 131 विधायकों के समर्थन के साथ बिहार विधानसभा में बहुमत साबित किया.

वीडियो देखें:  नीतीश कैबिनेट में 27 नए मंत्रियों ने ली शपथ

शुक्रवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 131 वोट पड़े, वहीं ख़िलाफ़ में 108 वोट. विश्वास मत पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बीजेपी की गोद में बैठ जाने का आरोप लगाया तो वहीं नीतीश ने कहा कि देश का कोई नेता उनको धर्मनिरपेक्षता का पाठ नहीं पढा सकता है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com