प्रतीकात्मक तस्वीर.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंगेर: 
                                        बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने कई हथियार और हथियार बनाने में प्रयुक्त सामान भी बरामद किए हैं. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
यह भी पढ़ें : बिहार : अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार के साथ छह गिरफ्तार
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरसहिया पहाड़ी क्षेत्र स्थित एक खेत में अवैध मिनी बंदूक कारखाने पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कारखाने में काम कर रहे अशोक तांती, पप्पू साह, संजय शर्मा और कैलाश यादव को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दो लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे.
VIDEO : दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया
भारती ने बताया कि पुलिस ने यहां से पांच अर्धनिर्मित पिस्तौल, पांच वेश मशीन, दो ड्रिल मशीन, आठ मैगजीन और हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मुंगेर अवैध हथियार निर्माण और इसके व्यापार के लिए चर्चित रहा है.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : बिहार : अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार के साथ छह गिरफ्तार
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरसहिया पहाड़ी क्षेत्र स्थित एक खेत में अवैध मिनी बंदूक कारखाने पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कारखाने में काम कर रहे अशोक तांती, पप्पू साह, संजय शर्मा और कैलाश यादव को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दो लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे.
VIDEO : दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया
भारती ने बताया कि पुलिस ने यहां से पांच अर्धनिर्मित पिस्तौल, पांच वेश मशीन, दो ड्रिल मशीन, आठ मैगजीन और हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मुंगेर अवैध हथियार निर्माण और इसके व्यापार के लिए चर्चित रहा है.