- तेज प्रताप ने कहा कि वे अपने स्वाभिमान के लिए राजद में कभी वापस नहीं जाएंगे और मरना स्वीकार करेंगे.
- तेज प्रताप को राजद सुप्रीमो ने सोशल मीडिया विवाद के बाद छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
- तेज प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री का चुनाव जनता करती है और उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' बनाकर ताल ठोंक रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजद में कभी वापस नहीं जाने की बात कही है. शुक्रवार को महुआ में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस उस पार्टी में नहीं जाएंगे." तेज प्रताप ने साफ कहा कि मेरे लिए मेरा स्वाभिमान बड़ी चीज है. मुझे बड़ा से बड़ा पद भी मिले तो भी मैं वापस उस पार्टी में नहीं जाऊंगा.
RJD से 6 साल के लिए निष्कासित हैं तेज प्रताप
मालूम हो कि तेज प्रताप यादव को राजद सुप्रीमो ने कुछ महीनों पहले अपनी पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया था. तेज प्रताप पर यह कार्रवाई तब हुई थी जब उनकी कुछ तस्वीरें एक लड़की के साथ साथ सोशल मीडिया पर सामने आई थी.
तेजस्वी के सीएम फेस पर कहा- जनता मुख्यमंत्री चुनती है
तेजस्वी को महागठबंधन की ओर सीएम फेस घोषित किए जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं क्या करूं… नेता नहीं जनता मुख्यमंत्री चुनती है. जनता के पास ही अधिकार है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम वहां पर थे तब तक हमने उनको आशीर्वाद दिया.
VIDEO | Bihar Polls 2025: Janshakti Janata Dal chief and candidate from Mahua Assembly constituency, Tej Pratap Yadav says, "I have had the love of the people of Mahua from the very beginning. Even before 2015, when I came here for a cricket match, I felt that I should contest… pic.twitter.com/b8mm2gEnDX
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
'छोटे भाई हैं तो आशीर्वाद ही देंगे, सुदर्शन चक्र नहीं चला सकते'
तेजस्वी पर तेज प्रताप ने यह भी कहा कि अब छोटे भाई हैं तो आशीर्वाद ही दे सकते हैं…सुदर्शन चक्र तो चला नहीं सकते. इसके आगे तेज प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना, न बनना सब जनता के हाथ में है..जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है..जनता चाह रही है तो मुख्यमंत्री बन जाएंगे.
पीएम मोदी के बयानों पर तेज प्रताप यादव ने कहा,”बिहार की जनता जनार्दन का क्या मूड है ये तो समय बताएगा..14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा..”
यह भी पढ़ें - PM मोदी की पहली सभा ने ही क्लीयर कर दी मिशन बिहार की रणनीति, समझें NDA का गेमप्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं