केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के अनुसार चिराग पासवान भले ही एनडीए की बैठक में शामिल हुए हों लेकिन वे अभी विधिवत रूप से इसके सदस्य नहीं हैं और यही कारण है कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया. पारस ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. चिराग ने NDTV को बताया है कि उनकी बीजेपी के साथ डील हुई है कि हाजीपुर सीट उन्हें मिलेगी. पशुपति पारस ने इस पर कहा कि इस सीट को छोड़ने का सवाल नहीं होता. चिराग के साथ फिर राजनीतिक मेल मिलाप पर उन्होंने अपनी पुरानी बात दोहराई कि दिल टूट जाने पर फिर नहीं जुड़ता.
पशुपति पारस ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि रामविलास पासवान को परिवार के किसी व्यक्ति में विश्वास नहीं था, इसलिए उन्होंने मुझे अपना उत्तरधिकारी चुना. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान और पशुपति पारस को आपने गले मिलते देखा है, वह एक रिश्ता अलग है, राजनीतिक रिश्ता अलग है. मैं अपनी जगह हूं, वे अपनी जगह हैं.''
उन्होंने कहा कि, ''हाजीपुर से मैं चुनाव लड़ूंगा, इसको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. मैं जब तक राजनीति में जिंदा रहूंगा, एनडीए गठबंधन का पार्ट रहूंगा. मैं जब तक राजनीति में जिंदा रहूंगा, हाजीपुर की जनता की सेवा करता रहूंगा.''
पशुपति पारस से यह पूछने पर कि उनके राज्यपाल बनने की चर्चा है? उन्होंने कहा कि, ''यह चुनावी वर्ष है. बरसात के मौसम में मेंढक बहुत आवाज करते हैं. आप कभी सुनेंगे कि गवर्नर बन रहे हैं, कभी सुनेंगे राज्यसभा सदस्य बन रहे हैं... न हम गवर्नर बन रहे हैं, न राज्यसभा में जाएंगे, हम हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.''
चिराग ने NDTV को बताया है कि उनकी बीजेपी के साथ डील हुई है कि हाजीपुर सीट उन्हें मिलेगी. इस बारे में सवाल पर पारस ने कहा कि, ''एनडीए गठबंधन के सहयोगी दल हम हैं, चिराग पासवान अब तक गठबंधन के सदस्य नहीं हुए हैं. वे एनडीए की बैठक में शामिल भले हुए हों लेकिन एनडीए संसदीय दल की बैठक का उनको निमंत्रण नहीं दिया गया था.''
यह भी पढ़ें -
चिराग पासवान पीएम मोदी के आमंत्रण पर NDA में आए, मुझे कोई आपत्ति नहीं : पशुपति पारस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं