विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2025

सावधान! आभूषण चमकाने के बहाने उड़ाए जा रहे सोने के जेवर, ऐसे लोगों को चकमा दे रहे शातिर

Gold Jewellery Fraud in Muzaffarpur: पीतल के पुराने बर्तनों की सफाई के बाद सोने-चांदी के जेवरों को चमकाने का झांसा देकर लाखों के जेवरातों को उड़ाने की दो घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है.

सावधान! आभूषण चमकाने के बहाने उड़ाए जा रहे सोने के जेवर, ऐसे लोगों को चकमा दे रहे शातिर

Gold Jewellery Fraud in Muzaffarpur: घर बैठे-बैठे जेवरातों की सफाई का लालच और पलक झपकते ही लाखों के सोने के आभूषणों की चोरी...  सोने के जेवरातों की चोरी का एक शातिर गिरोह इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सक्रिय है. इस गिरोह में शामिल शातिर घर की महिलाओं को पीतल के बर्तन को चमकाने से अपनी बातों में उलझाते हैं और फिर चांदी और सोने के आभूषणों को घर बैठे-बैठे फ्री में चमकाने का लालच देकर लाखों के जेवर लेकर चंपत हो जाते हैं. इस शातिर गिरोह के बदमाशों ने 27 मार्च को फकुली थाना क्षेत्र के रजला गांव में दो महिलाओं को शिकार बनाया. जबकि शनिवार 29 मार्च को मनियारी थाना क्षेत्र के मधुवन गांव में रहने वाले एक परिवार से लाखों के जेवर उड़ा लिए. 

जेवरातों की चोरी के दोनों मामलों में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक कोई खास सफलता नहीं लगी है. पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान शख्स के झांसे में नहीं आए. 

फकुली के रजला में दो महिलाओं से 3 लाख के जेवर ठगे

27 मार्च को फकुली थाना के रजला में दो ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से करीब तीन लाख का गहना ठग लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ठग बाइक से पहले कपल साह के घर पहुंचे. उनकी पत्नी मुन्नी देवी को कहा कि हमलोग एक कंपनी से आए हैं. पहले पीतल का बर्तन चमकाने का पाउडर बेचते हैं. फिर जेवर चमकाने के नाम पर महिला के गर्दन से मंगलसूत्र लेकर साफ करने लगे. 

इसी बीच इनके पड़ोसी पारसनाथ साह की पत्नी धर्मशिला देवी भी पहुंची.ठग ने इनके गले से सोने की चेन और दोनों कान का टॉप्स खुद खोल लिया. बोला कि दोनों का जेवर तुरंत चमका कर देते हैं. इसी बीच ठग मौका पाकर बाइक स्टार्ट कर तेज रफ्तार से भाग निकले. ग्रामीणों के पीछा करने का कोई फायदा नहीं हुआ. प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई जारी है. 

मधुवन से भी लाखों के जेवर ठगे

पीतल के बर्तन साफ करने से शुरू होकर सोने के आभूषण उड़ाने की दूसरी घटना शनिवार को मनियारी थाना क्षेत्र के मधुवन गांव से सामने आई. यहां काजीइंडा चौक के पास संजीव चौधरी के घर पर शनिवार दोपहर करीब 11.30 बाइक सवार दो लोग पहुंचे. दोनों ने संजीव की मां को पीतल के बर्तन साफ करने के बारे में बताया. कुछ बर्तन साफ भी किए. फिर बातों-बातों में लाखों के जेवर लेकर निकल गए. 

दिनदहाड़े घटना को देते हैं अंजाम

पीड़ित संजीव ने बताया कि शनिवार 29 मार्च करीब सुबह करीब 11.30 बजे ब्लैक कलर की होंडा साइन (पुराना मॉडल) पर सवार दो युवक दरवाजे पर आए. दोनों के बताया कि वो पीतल का बर्तन साफ करने का पाउडर बेचते है. दोनों ने डमी के रूप में कुछ बर्तन भी साफ किए. फिर आभूषणों को भी साफ करने का दावा किया. 

घर की महिलाओं को अपनी बातों में उलझा कर पहले चांदी के पायल को साफ किया. बाद में सोने के जेवरात भी मगवाएं. फिर सोने जेवर की सफाई के दौरान एक चेन, एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, 4 अंगूठी, एक हनुमानी सहित अन्य उड़ा ले गए. 

पीड़ित के अनुसार दोनों ठगों की उम्र करीब 30 से 32 साल के बीच थी. दोनों ने चंदन-टीका लगा रखा था. कभी देहाती तो कभी शुद्ध हिंदी में बात कर रहे थे. 

शातिर ने घटना को कैसे दिया अंजाम

शातिर ठगों ने महिलाओं को पहले पीतल के बर्तन साफ कर दिखाए. फिर चांदी का पायल साफ किया. इसके बाद सोने के आभूषण को साफ करने की बात की. महिलाओं ने जब सोने के जेवर साफ करने को दिए तो ठगों ने सभी जेवरों को किसी पाउडर में साफ कर उसे एक कटोरी में डाला. थोड़ी देर बाद बातों-बातों में सभी जेवर एक पन्नी के डाल दिया, साथ ही उसमें एक स्टोन डाल कर बोला कि इसके थोड़ी देर बाद खोलिएगा. तब अच्छे से साफ हो जाएगा. थोड़ी ही देर बाद खोलने पर पता चला कि सारे आभूषण गायब थे. 

पुलिस की अपील- किसी अनजान के झांसे में न आए

सोने के जेवरों की ठगी के इस मामले में मनियारी के थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कई जगहों से सामने आई है. किसी भी अनजान को ऐसे कीमती आभूषण नहीं दे. मधुवन में हुए घटना के बारे में उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com