विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

रूस में डॉक्‍टरी पढ़ रहे गया के सोनू की बिल्डिंग से गिरकर मौत, आठ दिन से शव का इंतजार कर रहे परिजन

28 साल का सोनू रूस के स्ट्रेब्रोपोल में स्ट्रीट यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र था. वह वर्ष 2016 से रूस में था.

रूस में डॉक्‍टरी पढ़ रहे गया के सोनू की बिल्डिंग से गिरकर मौत, आठ दिन से शव का इंतजार कर रहे परिजन
सोनू की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके गया स्थित घर में मातम पसरा हुआ है
पटना:

Bihar News: बिहार के गया शहर से रूस में पढ़ने गए छात्र सोनू कुमार की मौत की खबर के बाद खिजरसराय के लोदीपुर में रहने वाले परिजनों के बीच मातम का माहौल है. पिछले 8 दिनों से यह परिवार अपने लाड़ले के शव को पाने लिए तड़प रहा है लेकिन इतने दिनों में सोनू का शव गया नहीं पहुंच पाया है. शव कब पहुंचेगा, इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि 28 वर्षीय सोनू रूस के स्ट्रेब्रोपोल में स्ट्रीट यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र था. वह वर्ष 2016 से रूस में था. उसका सेशन 2016 से 2022 था और 5 जुलाई 2022 को उसे डिग्री लेकर घर को लौटना था. इस बीच, 26 मई को 11 बजे मोबाइल से कॉल आया कि सोनू आठवीं मंजिल के छत से गिर गया है और उसकी मौत हो गई है. परिवार का कहना है कि मौत की खबर के बाद भारत सरकार के एंबेसी को फोन किया गया, जितने भी संस्थान थे, उन्हें भी फोन लगाया गया. किंतु कोई सहायता नहीं मिली.

mvau6rh8 सोनू की मौत की खबर सुनकर परिजनों को आंसू नहीं थम रहे हैं

परिजनों के मुताबिक, जब तक डेड बॉडी नहीं आ जाती, तब तक अंतिम संस्कार कैसे संभव है.स्थिति यह है कि आठ दिनों से घर में चूल्‍हा नहीं जला है.खिजरसराय के लोदीपुर में रहे घर के आसपास के लोग भी चूल्हे नहीं जला पा रहे हैं और गांव में मातम पसरा है. उधर, मृतक सोनू के पिता अशोक कुमार का इसे संदिग्‍ध मौत बताया है. पिता के अनुसार, वहां के लोगों का कहना है कि सोनू की मौत आठवीं मंजिल से गिरकर हुई है लेकिन अगर 8 मंजिल से गिरकर मौत होती है तो बॉडी के कई हिस्‍सों में फ्रेक्‍चर हो जाता है लेकिन देखने से प्रतीत होता है कि उसके हाथ-पैर में सिर्फ खरोंच है. हो सकता है कि किसी ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें -

* "राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को समन किया
* ऊंचे पदों पर बैठे हुए लोगों पर लांछन लगाने का चलन बढ़ रहा है: CJI रमना
* ""भारत शक्तिशाली होता तो इस युद्ध को रोक देता लेकिन...:" रूस-यूक्रेन युद्ध पर RSS प्रमुख भागवत

जम्‍मू कश्‍मीर में नहीं थम रही टारगेट किलिंग, 24 घंटे में दो की हत्‍या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com