
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मोतिहारी में एक बार फिर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब कोई माई का लाल सरकार बनाने से रोक नहीं सकता. लालू यादव के इस बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
दिलीप जायसवाल ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह बयान एक पिता के पुत्र मोह का परिणाम है. यह बिल्कुल गलत है कि एक पिता अपने बेटे के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. यह जनता के बीच गलत संदेश देता है. एक नेता जो समाजवाद का दावा करता है, उसे इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार बनने का सपना पूरा होता है, तो यादव समाज में कोई दूसरा नेता मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?
दिलीप जायसवाल ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि समाजवाद का कोई वास्तविक अर्थ है तो उसे सिर्फ अपने बेटे तक सीमित नहीं करना चाहिए. यह समाजवाद नहीं, बल्कि पुत्र मोह है. यह समाजवाद का अपमान है.
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को मोतिहारी के कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनियां में कॉमरेड यमुना यादव की पहली पुण्यतिथि पर एक जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान लालू यादव ने कहा था कि कल्याणपुर से मनोज यादव को फिर से जिताना है और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना है. लालू यादव ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कोई माई का लाल सरकार बनने से नहीं रोक सकता है.
इससे पहले नालंदा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भी लालू यादव ने कहा था कि था कि हम लोग जो बोलते हैं, करते हैं. हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं