
बिहार के सीतामढ़ी से पुलिसकर्मी की पिटाई का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिसकर्मी पर लगातार थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं. ये वीडियो सहियारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बिहार: सीतामढ़ी जिले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मचारी एक पुलिसकर्मी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दरअसल पुलिसकर्मी ने ₹120 का पेट्रोल डालने को कहा था, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी ने गलती से ₹720 का पेट्रोल भर दिया. इससे नाराज़ पुलिसकर्मी ने कर्मचारी को थप्पड़… pic.twitter.com/SrJl2JDQON
— NDTV India (@ndtvindia) July 5, 2025
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद पेट्रोल भराने को लेकर शुरू हुआ था. जिस पुलिसकर्मी की आरोपियों ने पिटाई की है वो इस पेट्रोल पंप पर 120 रुपये का पेट्रोल भराने आया था. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी ने गलती से 120 रुपये की जगह 720 रुपये का पेट्रोल डाल दिया.

इस बात पर पुलिसकर्मी ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया. महज 30 सेकेंड में पुलिसकर्मी पर 10 थप्पड़ जड़ दिए. बाद में जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो मामला दर्ज किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं