विज्ञापन

बिहार के गोपालगंज में ठेकेदार के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर अपराध बढ़ता दिखाई दे रहा है. बदमाश लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मामलों पर कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन बदमाशों का डर समाप्त होता दिख रहा है...

बिहार के गोपालगंज में ठेकेदार के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
गोपालगंज पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने एक ठेकेदार के घर पर फायरिंग की है. फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर मुहल्ले की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है. यह पूरा कांड घर के बाहर लगे CCTV में कैद हो गया है.

सीसीटीवी में कैद वारदात 

बाइक सवार तीन बदमाशों ने जमीन के ठेकेदार पप्पू कुमार के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले के छानबीन में जुटी है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. मगर, अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.

एसडीपीओ ने क्या कहा

घटना की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बीती रात एक व्यक्ति के घर पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पवन एक्सप्रेस में बुजुर्ग के लिए देवदूत बना टीटीई, हार्ट अटैक के दौरान सीपीआर देकर बचाई जान
बिहार के गोपालगंज में ठेकेदार के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पहले मिला नदी से शराब के खेप, अब कुआं उगलने लगा कारतूस, नक्सलियों ने तो नहीं छिपाए थे?
Next Article
पहले मिला नदी से शराब के खेप, अब कुआं उगलने लगा कारतूस, नक्सलियों ने तो नहीं छिपाए थे?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com