विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

बिहार के बोधगया में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 115 दुकानें जलकर खाक

बिहार के बोधगया में एक सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

बिहार के बोधगया में सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 115 दुकानें जलकर खाक
बोधगया:

बिहार के बोधगया में एक सब्जी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. जिससे बाजार की 115 दुकानें जलकर राख हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कुछ एलपीजी सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ जिसके बाद आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सूचना मिलने के बाद भी फायर बिग्रडे देर से घटनास्थल पर पहुंची.

बाजार में एक फूड आउटलेट के संचालक मुहम्मद राजू ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि किसी ने भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं की और सिलेंडर फटने के बाद, यह हमारी दुकानों में और अधिक फैल गई. आग में कुल 115 से 117 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि दमकल की केवल एक गाड़ी यहां पहुंची. गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग ने काफी तबाही मचा दिया था. 

अधिकारियों के मुताबिक आग में 5 से 6 मोटरसाइकिलें भी जल गईं. हालांकि राहत की बात है कि घटना में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने की वजहों की अभी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com