पटना में भी लोगों ने नागरिकता कानून का जमकर विरोध किया. (प्रतीकात्मक फोटो)
- पुलिस थाने और वाहनों में की थी आगजनी
- सरकारी वाहनों को भी पहुंचाया था नुकसान
- पुलिस ने दर्ज की शिकायत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ पटना में करगिल चौक के पास प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों द्वारा रविवार देर शाम की गई. आगजनी के मामले में 35 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस चौकी और कई मोटरसाइकिल में आगजनी की थी और कई सरकारी एवं निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
पुलिस अधीक्षक (नगर) विनय कुमार तिवारी ने सोमवार देर शाम बताया कि उक्त मामले में 35 नामजद, 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं