
बिहार में फिर बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाई हैं. इस बार बदमाशों का निशाने एक डॉक्टर बने. गयाजी शेरघाटी शहर के शेखपुरा मोहल्ला में अपराधियों ने शेरघाटी के चर्चित चिकित्सक डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद पर चलाई गोलियां. डॉक्टर को गोली लगी है, जिन्हें शेरघाटी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद गया मगध मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
घटना का जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, शेरघाटी ASP शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक पिस्टल लोडेड बरामद किया है. आसपास के लोगों का कहना है कि अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और लगातार तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली मिस हो गईं, लेकिन एक गोली डॉक्टर के जबड़े में लगी है.
घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने अपराधियों पर ईंट पत्थर भी फेंके, लेकिन वे मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. चश्मदीदों बताते हैं कि चिकित्सा अपने बगीचे से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारी है फिलहाल पुलिस इस घटना में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
(रिपोर्ट- बिमलेंदु चैतन्य)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं