विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

बिहार में Coronavirus के 49 मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 629

बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 हो गई.

बिहार में Coronavirus के 49 मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 629
प्रवासी मजदूरों के पहुंचने से बिहार में बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने चिंता जताते हुए बिहार में मामलों में बढ़ोतरी की भी आशंका व्यक्त की. संजय कुमार ने बताया कि आज 2 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट आज किए जाने हैं. 

रविवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 28 मामले पटना में सामने आए. इसके अलावा दरभंगा में 18 और मुज्जफ्फरपुर में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से बिहार के बाहर से आए लोगों को क्वारेंटीन किया गया है.

बता दें कि  भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक को चुके हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com