बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 629 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी मजदूरों की संख्या को देखते हुए टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने चिंता जताते हुए बिहार में मामलों में बढ़ोतरी की भी आशंका व्यक्त की. संजय कुमार ने बताया कि आज 2 हजार से ज्यादा लोगों के टेस्ट आज किए जाने हैं.
#BiharFightsCorona testing statistics as of 10 am on 10/5/2020. 629 positive covid cases till date.the revised testing strategy,in view of migrants,is underway and has picked up.we share your concern.we have more than 2000 samples to be tested for today. pic.twitter.com/W93rjgQfw7
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 10, 2020
रविवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 28 मामले पटना में सामने आए. इसके अलावा दरभंगा में 18 और मुज्जफ्फरपुर में तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से बिहार के बाहर से आए लोगों को क्वारेंटीन किया गया है.
बता दें कि  भारत में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 62,939 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 19,358 मरीज ठीक को चुके हैं.  
 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं