विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

बिहार: नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक

व्यक्ति का दावा है कि वह अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का पात्र है और इसी वजह से मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है. 

बिहार: नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक
नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान एक शख्‍स ने उच्‍च सुरक्षा क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया. (प्रतीकात्‍मक)
पटना:

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर मंगलवार को यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आया है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश के संबोधन के दौरान पोस्टर लिए एक व्यक्ति ने उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, हालांकि इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उस व्‍यक्ति पर काबू पा लिया और वे उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गए. इस मामले में जिला प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान नीतीश कुमार (26) के रूप में की गई है. 

प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसके पिता बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के कर्मी थे और कुछ साल पहले कथित तौर पर ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई थी. व्यक्ति का दावा है कि वह अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का पात्र है और इसी वजह से मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है. 

सिंह ने कहा, ''हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और मामले की जांच जारी है.''

ये भी पढ़ें :

* दरभंगा में एम्स के लिए काफी अच्छी जमीन उपलब्ध करायी है : नीतीश कुमार
* कोसी बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर बिहार सरकार ने जारी किया अलर्ट
* बिहार में जातीय गणना पर SC ने फिलहाल रोक लगाने के आदेश देने से किया इनकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: