विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

कटिहार : व्यापारी के घर डकैती, तीन लाख की लूट, एक डकैत गिरफ्तार

कटिहार : व्यापारी के घर डकैती, तीन लाख की लूट, एक डकैत गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कटिहार: बिहार कटिहार जिले के नगर थाना अंतर्गत महिला कॉलेज रोड इलाके में सशस्त्र डकैतों ने एक कोल्ड ड्रिंक वितरक के घर में बुधवार की रात डकैती के दौरान एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादबिंदु ने बताया कि महिला कॉलेज रोड इलाका निवासी कोल्ड ड्रिंक वितरण जगदीश महावार के घर में बीती रात डकैती के दौरान एक अलमारी की तिजोरी तोड़कर डकैतों ने एक लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिये.

उन्होंने बताया कि आठ डकैतों ने वारदात के दौरान महावार के घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया था. डकैत मोबाईल भी छीन कर ले गये और भागने के क्रम में उन्होंने हवा में गोली भी चलायी. यादबिंदु ने बताया कि पुलिस ने एक डकैत की पहचान नगर थाना अंतर्गत दुर्गा स्थान मुहल्ला निवासी के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर उसके पास से कुछ जेवरात और एक कारतूस बरामद किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटिहार, बिहार न्‍यूज, व्‍यापारी के घर डकैती, कटिहार पुलिस, Katihar, Bihar News, Businessman Looted In Katihar, Katihar Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com