विज्ञापन

नाच-गाने को लेकर दोस्तों से हुआ विवाद, फिर छत पर मिली युवक की लाश, बिहार की दिल दहला देने वाली घटना

ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाला राणा कुमार साह प्रत्येक दिन घर के बगल में स्थित पुस्तकालय की छत पर सोता था. रात में वह छत पर सोने चला गया. सुबह काफी देर तक जब नीचे नहीं उतरा तो उसका भतीजा छत पर देखने गया. जहां पर खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.

नाच-गाने को लेकर दोस्तों से हुआ विवाद, फिर छत पर मिली युवक की लाश, बिहार की दिल दहला देने वाली घटना
मृतक का दो दिन पहले नाच-गाने को लेकर अपने दोस्तों के साथ विवाद हुआ था.
बेगूसराय:

बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बेगूसराय जिला के गड़हरा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ अपराधियों ने घर की छत पर सो रहे एक युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी. घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर के समीप की है. मृतक की पहचान गड़हारा थाना क्षेत्र हाजीपुर गांव निवासी राणा कुमार साह के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाला राणा कुमार साह प्रत्येक दिन घर के बगल में स्थित पुस्तकालय की छत पर सोता था. रात में वह छत पर सोने चला गया. सुबह काफी देर तक जब नीचे नहीं उतरा तो उसका भतीजा छत पर देखने गया. जहां की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.

आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने जीरोमाइल-बरौनी कोलबोर्ड सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास और शव को पोस्टमार्टम में भेजने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. 

मृतक के भाई ने क्या कहा 

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि दो दिन पहले मेरे भाई का एक शादी समारोह के दौरान किसी से झगड़ा हुआ था. उन्हीं लड़कों ने इसे मारा है. सुबह में जब हम छत पर गए तो भाई की लाश वहां थी. वहीं घटना के संबंध में मृतक की मां का कहना है कि वह ई-रिक्शा चलाकर रोज देर शाम आता था. शादीशुदा नहीं था, कल देर शाम करीब 8:00 बजे अपने भतीजी को खाना बनाने के लिए कहा तो भतीजी ने खाना नहीं बनाया. इसके बाद कहीं से खाना लेकर आया और खाकर पुस्तकालय के छत पर सोने चले गया. सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा, तब घटना की जानकारी मिली.

घटना के संबंध में डीएसपी ने क्या बताया

डीएसपी सदर टू इमरान अहमद ने कहा कि सुबह साढ़े छः बजे  गड़हारा थाना को सूचना मिली कि  यहां पर एक पुस्तकालय भवन है जिसके छत पर एक लाश मिली है. सूचना का  सत्यापन करने के लिए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि दो दिन पहले नाच गाना को लेकर इनका अपने दोस्तों के साथ कुछ विवाद हुआ था. उसी विवाद में हो सकता है कि हत्या कर दी गई हो, अभी तक के रिपोर्ट में यही बात सामने आ रहा है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. एफएसएल की टीम यहां पर पूरा निरीक्षण किया है. खून के सैंपल मिले हैं. यहां परडॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया जा रहा हैं. घटनास्थल से एक पेप्सी का बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास मिला है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है, उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com