विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

बिहार : अररिया में घर में लगी आग में दो की मौत, परिजनों ने दामाद पर ही लगाया आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि दामाद ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी.

बिहार : अररिया में घर में लगी आग में दो की मौत, परिजनों ने दामाद पर ही लगाया आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर.
पटना:

बिहार के अररिया में घर में लगी आग में झुलसने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हैरत की बात है कि घर में आग लगाने का आरोप अपने ही दामाद पर लगा रहा है. यह घटना पलासी थाना के हसनपुर के नया टोला की है.यहां एक परिवार में तालाक के बाद पैसे के लेन-देन और बच्चे के स्वामित्व का विवाद चल रहा था.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी विवाद की वजह से दामाद ने घर में पेट्रोल छिड़कर आग लगी दी, जिसमें परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. चारों झुलसे लोगों को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही दो की मौत हो गई. जबकि दो अन्य का इलाज अभी चल रहा है. 

मृतक के परिजन ने दामाद पर ही इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं, पलासी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: