विज्ञापन

शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिवार से मिले, मुआवजे पर लिया अपडेट, बोले- उन पर गर्व

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद संतोष कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा कि आरजेडी शहीदों के सम्मान में हमेशा आगे रही है. संतोष यादव की शहादत पर हर बिहारी को गर्व है. परिवार की हर लड़ाई में हम साथ खड़े हैं.

शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिवार से मिले, मुआवजे पर लिया अपडेट, बोले- उन पर गर्व
नवगछिया में शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव.
नवगछिया:

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम बिहार के नवगछिया के इस्माईलपुर स्थित भिट्ठा गांव में शहीद संतोष कुमार के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद संतोष यादव (Martyr Santosh Yadav) की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी पत्नी, बच्चों और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष (Tejashwai Yadav) ने इस दौरान डीएम नवल किशोर चौधरी को फोन पर उनसे बिहार कैबिनेट से 50 लाख रुपए की घोषणा के बारे में जानकारी भी ली.तेजस्वी ने उनसे अनुरोध किया कि परिवार को मुआवजा देने में देरी न की जाए. मुआवजे की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

शहीद संतोष यादव के घर पहुंचे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस्माईलपुर भिट्ठा गांव तक पहुंचने का रास्ता बेहद जर्जर और दुर्गम है. ऐसे में सरकार को तत्काल यहां एक सड़क का निर्माण कराना चाहिए और उसका नाम शहीद संतोष यादव के नाम पर रखना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

शहीद के नाम पर सड़क बनाने की मांग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशासन से आग्रह किया कि शहीद संतोष यादव के नाम पर स्कूल या सड़क का नामकरण कर स्थायी स्मृति चिह्न बनाया जाए. उन्होंने कहा कि आरजेडी शहीदों के सम्मान में हमेशा आगे रही है. संतोष यादव की शहादत पर हर बिहारी को गर्व है. उनके परिवार की हर लड़ाई में हम साथ खड़े हैं.

बिहार के लाल ने देश के लिए दी शहादत

बता दें कि बिहार के लाल संतोष कुमार ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देश की रक्षा के लिए शहादत दे दी. हवलदान संतोष कुमार का अंतिम संस्कार 23 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पछियारी टोला डिमाहा में किया गया था. जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com