विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

आरजेडी ने आखिरकार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा

मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर विपक्ष के मौन और तेजस्वी यादव के नदारद रहने के कारण आरजेडी की जमकर किरकिरी हुई

आरजेडी ने आखिरकार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांगा इस्तीफा
मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को लेकर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफा देने की मांग की है.
  • शिवानंद तिवारी ने मौन तोड़कर स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
  • तिवारी ने कहा स्वास्थ्य मंत्री ने घोर असंवेदनशीलता का परिचय दिया
  • मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर सत्ता पक्ष भी साधे है मौन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर न सत्ता पक्ष और न विपक्ष कुछ बोलता है. खासकर इस बार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पटना से नदारद रहने के कारण राजद (RJD) की जमकर किरकिरी हुई. अब पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से त्यागपत्र देने के लिए कहा है.

हालांकि मंगलवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि
'कम से कम बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को तो इस्तीफा दे ही देना चाहिए. मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाके के बच्चों की जिस प्रकार मौत हो रही है उसकी वजह से दुनिया भर में बिहार की भद पिट रही है. तिवारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट भी सवाल पूछ रहा है. मरने वाले तमाम बच्चे दलित तथा अति पिछड़े समाज के गरीबों के बच्चे हैं. सभी गरीबी और गरीबी से उत्पन्न कुपोषण की बीमारी के कारण मृत्यु के गाल में समा गए.'

हताश और निराश पार्टी को छोड़ आखिर कहां हैं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव?

शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने घोर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए जैसी उनकी तस्वीर सामने आई उसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री के मन में मुजफ्फरपुर के अस्पताल में फटाफट मर रहे बच्चों के प्रति रंच मात्र की भी संवेदना है. रही सही कसर तो राजकीय अतिथि शाला की समीक्षा बैठक के दरम्यान भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच का स्कोर पूछ कर उन्होंने पूरी कर दी.'

मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर आरजेडी का नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर जोरदार हमला

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 'माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को विभागीय मंत्री के रूप में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की नैतिक तथा प्रशासनिक जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिए.'

VIDEO : केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जांच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com