- तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना
- नए पोस्टर में लिखा गया- पूछ रहा सारा बिहार
- तेजस्वी ने कोरोना के बजाये चुनाव पर ज्यादा ध्यान देने का लगाया आरोप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट में अपनी पूरी गतिविधि अपने सरकारी आवास से संचालित की. उन्होंने पिछले हफ़्ते अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से जिलावार समीक्षा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सरकारी आवास में ही बैठ कर किया, लेकिन विपक्ष को ये नागवार गुज़रा और उन्होंने सोमवार को पटना में राजद दफ़्तर के बाहर एक पोस्टर जारी कर पूछा- कहां ग़ायब हैं मुख्यमंत्री?
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर कहा कि नीतीश कुमार जी देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो 90 दिन से चार दीवारी से बाहर नहीं निकले हैं. सरकार का ध्यान तेजी से फैल रही कोरोना बीमारी की ओर नहीं है. सरकार का ध्यान अब चुनाव की तिथि को देखने में लगा हुआ है. तेजस्वी के अनुसार, उसी के अनुसार अब राजनीतिक गतिविधि तेज कर दी गई है. उनके अनुसार, सरकार चुनाव पर ज़्यादा ध्यान दे रही है जो ग़रीब हैं जो मज़दूर हैं, उनको पूरी तरीक़े से भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.
बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जाँच के बावजूद आदरणीय नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री है जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल मे 90 दिन से अपने आलीशान बँगले से बाहर नही निकले है?इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है pic.twitter.com/npwig4Y4t1
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 15, 2020
तेजस्वी ने कहा कि 90 दिन हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री अपनी चारदीवारी से नहीं निकले हैं और इसी के विरोध में हम लोगों ने ये पोस्टर पूरे राज्य के हर जिला मुख्यालयों और ब्लॉक में लगाने का फ़ैसला किया है. उनके अनुसार राज्य में टेस्टिंग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं.

हालांकि, तेजस्वी जब मीडिया से मुख़ातिब थे उस समय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार अधिवेशन भवन में एसएलबीसी की बैठक में भाग ले रहे थे, लेकिन यहां भी मीडिया को सोशल डिस्टन्सिंग के बहाने दूर रखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं