बिहार के किशनगंज टाउन थाना के थानेदार अश्विनी कुमार की शनिवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. अश्विनी कुमार छापेमारी के लिए बंगाल के पांजी पाड़ा गए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार एक बाइक चोर गिरोह के उद्भेदन के सिलसिले में बंगाल के पांजी पाड़ा थाना के पनता गांव गए थे. दरअसल एक दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र का बाइक चोर मो. जाकिर गिरफ्तार हुआ था. उसकी निशानदेही पर उसके ससुराल पांजी पाड़ा के पनता गांव पुलिस गई थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ गए सब इंस्पेक्टर और पुलिस दल भाग खड़ा हुआ. उंसके बाद अश्विनी कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने अपराधी जाकिर को भी छुड़ा लिया है. इस्लामपुर सदर अस्पताल में अश्विनी का पोस्टमार्टम हो रहा है. जहां पूर्णिया रेंज के आईजी समेत सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं