पटना शहर में जल जमाव के कारणों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इसमें संबंधित विभागों के मंत्री और प्रधान सचिव मौजूद थे. इस बैठक में कई फैसले लिए गए.
फैसला लिया गया कि चार सदस्यीय प्रधान सचिवों की समिति अगले एक महीने के अंदर जल जमाव के असली दोषियों को चिन्हित करेगी और भविष्य में जल जमाव न हो इसके बारे में भी अनुशंसा करेगी. इसके अलावा 22 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. छह अधिकारियों को निलंबित किया गया है. यह सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर हैं.
नमामि गंगे के प्रोजेक्ट का काम कर रही एलएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि आख़िर उनके काम में इतनी खामियां क्यों हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं