बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सोमवार को पटना में एक इंजीनियर को 16 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने कटिहार के पथ निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार को उनके पटना स्थित आवास से 16 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
बिहार में एक साथ 45 पुलिसवाले घूस लेने के आरोप में निलंबित, CCTV फुटेज से हुआ पर्दाफाश
सूत्रों के मुताबिक, अभियंता अरविंद कुमार ने 83 करोड़ रुपये लागत की एक योजना का काम देने के एवज में एक निर्माण कंपनी से 83 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. कंपनी ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दे दी थी.
4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए खान इंजीनियर और दलाल
सूत्रों के अनुसार, कंपनी के कर्मचारी द्वारा सोमवार को रिश्वत के रूप में पहली किस्त के रूप में 16 लाख रुपये दिया जा रहा था, इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसके घर पर धावा बोला और अभियंता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभियंता के आवास की तलाशी ली जा रही है. तलाशी के दौरान अभियंता के आवास से भारी मात्रा में नकदी और कई संपत्तियों के कागजात मिलने की बात कही जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं