विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

गोली मारी, साथ लेकर चले गए शव, बिहार के कटिहार में किसान के मर्डर की खौफनाक कहानी

किसान के परिजनों ने कुरसेला थाना क्षेत्र से गुजरने वाले NH-31 सड़क पर जाम कर प्रदर्शन किया. ये लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द जूलो यादव का शव ढूंढकर उन्हें सौंपे.

गोली मारी, साथ लेकर चले गए शव, बिहार के कटिहार में किसान के मर्डर की खौफनाक कहानी
हत्या कर शव को अपने साथ लेकर चले गए बदमाश.
कटिहार:

बिहार के कटिहार में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा की है. जानकारी के अनुसार बालू टोला निवासी किसान जूलो यादव अपनी फसलों को पानी देने के लिए खेत गया था. उसी समय अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने साथ लेकर चले गए. किसान जूलो यादव के भाई रौशन यादव और विन्देश्वरी यादव ने बताया कि उनका भाई जूलो यादव यादव खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था. उसी समय अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर उसका शव अपने साथ लेकर चले गए.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि इस गोलीकांड की घटना की पुलिस प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी और किसान के परिजनों ने कुरसेला थाना क्षेत्र से गुजरने वाले NH-31 सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. ये लोग गायब किसान के शव दिलाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  मेरठ की हॉरर स्टोरी दहला देगी... पत्नी ने प्रेमी संग पति के शव के किए 15 टुकड़े, फिर सीमेंट से चुनवाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com