विज्ञापन

बिहार: ट्रेनों में नहीं हुई साफ-सफाई तो अब खैर नहीं, सफाई कर्मचारियों पर दर्ज होगी FIR

रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की साफ-सफाई मेंटेन रखने के लिए एनएफ रेल मंडल में पहली बार यह व्यवस्था शुरू की है. DRM के आदेश के बाद रेल पुलिस अब सुरक्षा के साथ-साथ स्टेशन और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था की भी निगरानी कर रही है.

बिहार: ट्रेनों में नहीं हुई साफ-सफाई तो अब खैर नहीं, सफाई कर्मचारियों पर दर्ज होगी FIR
ट्रेन में सफाई को लेकर कटिहार डीआरएम का सख्त आदेश.
कटिहार:

बिहार के कटिहार में सफाई कर्मचारियों ने अगर ट्रेनों में ठीक से साफ-सफाई (Train Cleaning) नहीं की तो अब उनकी खैर नहीं. कटिहार के डीआरएम ने आदेश जारी किया है कि एनएफ रेल मंडल में ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए. सफाई कर्मियों ने अब जरा सी भी लापरवाही बरती तो न सिर्फ उन पर जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि उन पर FIR तक दर्ज की जा सकती है.  

ये भी पढ़ें-मौका, मौका...जाति जनगणना के फैसले का श्रेय लूटने की लगी होड़, बिहार में RJD-JDU छिड़ा पोस्टर वॉर

कटिहार रेल पुलिस को मिली बड़ी जिम्मेदारी

डीआरएम ने रेल पुलिस को ये नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है कि ट्रेनों की साफ-सफाई न होने पर जिम्मेदार सफाई कर्मियों पर वह जुर्माना लगाए और जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज करे. रेल यात्रा के दौरान  रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की साफ सफाई मेंटेन रखने के लिए एनएफ रेल मंडल में पहली बार यह व्यवस्था शुरू की है.  इस आदेश के बाद रेल पुलिस अब सुरक्षा के साथ-साथ स्टेशन और ट्रेनों में सफाई व्यवस्था की भी निगरानी कर रही है. इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद कटिहार जंक्शन पहुंचे और खुद ट्रेनों की साफ-सफाई का उन्होंने जायजा लिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रेनों की साफ-सफाई पर खास फोकस

डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रेन में साफ-सफाई से जुड़ी बहुत ही शिकायतें उनको लगातार मिल रही हैं. ट्रेन में हर दिन बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. सफाई न होने की वजह से उनको परेशानी होती है. अब रेल पुलिस को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: