विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 02, 2021

Bihar: छपरा में JP के नाम पर यूनिवर्सिटी लेकिन उनके विचार ही सिलेबस से हटाए गए, अब सरकार ने दी सफाई..

स्‍टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफ़आई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर इस मुद्दे पर अपना विरोध जताया था.

Read Time: 3 mins
Bihar: छपरा में JP के नाम पर यूनिवर्सिटी लेकिन उनके विचार ही सिलेबस से हटाए गए, अब सरकार ने दी सफाई..
मामले में बचाव की मुद्रा में आई नीतीश कुमार सरकार ने कहा, जल्द ही पुराने सिलेबस को लागू किया जाएगा
पटना:

Bihar: बिहार में (Bihar) जिन लोक नायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर छपरा में विश्वविद्यालय हैं, उसमें पिछले साल से जेपी, राममनोहर लोहिया, राजा राममोहन राय और बालगंगाधर तिलक के विचारों की पढ़ाई की जगह पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सुभाष चंद्र बोस को सिलेबस में शामिल किया गया है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद अब राज्य सरकार डिफेंसिव मोड में है.नीतीश सरकार ने कहा है कि जल्द ही पुराने सिलेबस को फिर से लागू किया जाएगा. मामले को लेकर बृहस्पतिवार को पटना स्थित सचिवालय में छपरा स्थित जेपी विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को शिक्षा विभाग के मंत्री ने तलब किया. राज्य सरकार ने इन अधिकारियों से इस बारे में विस्‍तार से पूछा कि आख़िर कैसे विश्वविद्यालय के पीजी के सिलेबस से जेपी , लोहिया की जगह दीनदयाल उपाध्याय और ज्योतिबा फुले को शामिल किया गया.  

स्‍कूल तो खुल गए लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को लेकर गंभीरता नहीं, बिना मास्‍क के दिखे कई बच्‍चे...

इससे पहले स्‍टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफ़आई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर इस मुद्दे पर अपना विरोध जताया था. SFI नेता शैलेंद्र यादव ने कहा, 'जयप्रकाश विश्वविद्यालय जो संपूर्ण क्रांति के नायक जेपी के नाम से हैं, को ही सिलेबस से हटाकर उनकी उपेक्षा की गई है.' हालांकि कुलपति ने बैठक के बाद सफ़ाई दी कि ऐसा राज्यपाल के स्तर पर चयन आधारित (choice based) क्रेडिट सिस्टम के लागू होने के आधार पर हुआ. कुलपति  फारूक अली (जेपी विश्वविद्यालय)  कहते हैं, ‘जो syllabus अप्रूव था उसी को लागू किया गया.' सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने इस मुद्दे पर एक सुर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से दोषियों के ख़िलाफ़ कारवाई की मांग की है. 

फजीहत का कारण बना 'पीएम मैटीरियल' संबंधी बयान, JDU के नेताओं से खफा हैं CM नीतीश कुमार..

बिहार आरजेडी प्रमुख जगदानंद सिंह ने कहा, ‘इस पर किसी को ऐतराज नहीं हो सकता कि दीनदयालजी के विचार को सिलेबस में शामिल किया जाए. अच्छी बात है बहस कहां हो रही है  लेकिन आपने जेपी को सिलबस से बाहर कर दिया ये हरकत गलत है.' जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'ये बहुत ही आपत्तिजनक हैं क्यों हटाया गया VC जांच करें.' राज्य सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अब इस मसले पर सफ़ाई दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Bihar: छपरा में JP के नाम पर यूनिवर्सिटी लेकिन उनके विचार ही सिलेबस से हटाए गए, अब सरकार ने दी सफाई..
लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू के बाद अब तेजस्वी यादव से हुई पूछताछ,  ED ने 8 घंटे बाद छोड़ा
Next Article
लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू के बाद अब तेजस्वी यादव से हुई पूछताछ, ED ने 8 घंटे बाद छोड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;